Wild elephant attack Jharkhand – कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत लेटेमदा पंचायत के नुतुनडीह गांव में अहले सुबह करीब 3 बजे जंगली हाथी के हमले से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय गौरांग महतो उर्फ बुका महतो के रूप में हुई है। घटना कि सुचना मिलते ही तिरूलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार, रेंजर शशि प्रकाश रंजन,वन पाल राधारमण ठाकुर, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार साहू, मुखिया इन्द्रजीत सिंह,झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो घटनास्थल पर पहुंचे। वन विभाग द्वारा मृतक की पत्नी सुभद्रा महतो को 50 हजार रुपए नगद दिया एवं कागजी प्रक्रिया के बाद 3.50 लाख रुपए दिया जाएगा।
वहीं तिरूलडीह पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुका महतो खलीहान में रखे धानों को देखने निकाला था,इसी दौरान जंगल की ओर से आए एक हाथी ने उन पर अचानक हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीणों जुटे ।

पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और क्षेत्र में हाथियों की लगातार आवाजाही पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग किया। वहीं रेंजर शशि प्रकाश रंजन ने कहा कि 50 हजार रुपए तत्काल मुआवजा दिया गया एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी बचे मुआवजा का भूगतान किया जाएगा। उन्होंने लोगों को हाथी प्रभावित क्षेत्र में अंधेरा में घर से नहीं निकलने एवं हाथीयों को छेड़छाड़ नहीं करने का अपील किया। वहीं वन विभाग द्वारा ग्रामीणों के बीच टार्च एवं पटाखे का भी वितरण किया।



