“AISF ने GE की अतिरिक्त परीक्षा को लेकर कुलसचिव को सौंपा मांग पत्र”
छात्रों के हित में उठाई 5 अहम मांगें, परीक्षा शुल्क और मार्कशीट को लेकर जताई चिंता
Jamshedpur , 2 अगस्त 2025।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल सचिव को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन GE (General Elective) विषय की अतिरिक्त परीक्षा को लेकर छात्रों की समस्याओं और समाधान के लिए तैयार किया गया है। ज्ञापन को AISF के जिला सचिव मुकेश रजक ने प्रस्तुत किया।
इस ज्ञापन में छात्रों के शैक्षणिक हितों को ध्यान में रखते हुए पाँच प्रमुख मांगें रखी गई हैं, जिनका सार इस प्रकार है:
मुख्य मांगें:
1. पूर्व में परीक्षा शुल्क जमा कर चुके छात्रों से दोबारा शुल्क न लिया जाए।
कोल्हान विश्वविद्यालय के कई छात्र पहले ही परीक्षा शुल्क का भुगतान कर चुके हैं। ऐसे में छात्रों से दोबारा शुल्क वसूली को गलत ठहराते हुए इसे वापस करने की मांग की गई।
2. पुरानी मार्कशीट में नया GE विषय और उसके अंक जोड़े जाएं।
छात्रों की शैक्षणिक स्थिति स्पष्ट रखने के लिए, नई GE परीक्षा के अंक उनके मार्कशीट में शामिल करने की मांग की गई है।
3. 2017 से 2025 तक के सभी छात्रों तक यह नोटिस पहुँचाया जाए।
यह सुनिश्चित किया जाए कि विश्वविद्यालय की यह जानकारी हर छात्र तक पहुँचे, जिससे कोई छात्र जानकारी के अभाव में परीक्षा से वंचित न रह जाए।
4. बिना तैयारी के परीक्षा न हो, फेल छात्रों को पुनः अवसर मिले।
छात्रों को पर्याप्त तैयारी का समय दिया जाए और जो छात्र पहली बार में असफल होते हैं, उन्हें फिर से परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाए।
5. CLC और Migration ले चुके छात्रों के लिए विशेष प्रावधान किया जाए।
ऐसे छात्र जिन्होंने कॉलेज से CLC या Migration ले लिया है, उनकी परीक्षा या वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर स्पष्ट जानकारी दी जाए।
इस ज्ञापन पर कुल सचिव कार्यालय द्वारा “Received” की मुहर लगाकर 02 अगस्त 2025 की तिथि में इसकी प्राप्ति की पुष्टि की गई है। AISF ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि विश्वविद्यालय द्वारा इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन छात्र हित में आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।
छात्रों की आवाज़ बुलंद, समाधान की उम्मीद में – AISF सक्रिय