चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : Shanti Juniors Pre School Chaibasa में वार्षिक खेल कूद दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया। खेल कूद दिवस की मुख्य अतिथि चाईबासा नगर परिषद की प्रशासक संतोषनी मुर्मु का स्वागत स्कुल की नन्ही बच्ची एकाग्रता दत्ता के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। वार्षिक खेल कूद दिवस की मुख्य अतिथि संतोषी मुर्मु, स्कूल की सेंटर हेड परमिंदर कौर खोखर तथा रौनक सिंह खोखर ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्वागत संबोधन करते हुए परमिंदर कौर खोखर ने शांति जुनियर्स प्री स्कूल (Shanti Juniors Pre School) में शिक्षा के साथ ही साथ हो रहे खेल कूद एवं अन्य कार्यक्रमों की भी जानकरी दी। मुख्य अतिथि संतोषनी मुर्मु जी बच्चों के द्वारा किए गए खेद कुद से काफी प्रभावित हुई और उन्हें सराहा भी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को मोबाइल से दुर रखें। बच्चों को विभिन्न तरीकों से स्कूल आने के लिए तैयार करें। बच्चों को जो अच्छा लगे और जो उचित हो उसे करने दिजीए एवं सीखने दिजीए । बच्चों ने स्पोर्ट्स में कुशलतापूर्वक प्रदर्शन करते हुए अपने सामर्थ्य दिखाए जिसे देख कर मुझे काफी खुशी महसुस हुई।
मुख्य अतिथि ने शांति जुनियर्स प्री स्कूल (Shanti Juniors Pre School) के हरे भरे खेल के मैदान को देखकर स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की। इसमें आयोजित की गई कई प्रतियोगिताएँ को देखकर वे खुश भी हुई । कुछेक बच्चों ने तो तीन चार स्पोर्ट्स में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए। शांति जुनियर्स प्री स्कूल (Shanti Juniors Pre School) का हरियाली भरा परिसर और खुशनुमा वातावरण भी उन्हें बहुत ही अच्छा विकल्प लगा ।
अभिभावक अपने छोटे बच्चों के लिए आज के व्यस्ततम दैनिक जीवन में समय नहीं दे पाते हैं। इस तरह की स्थिति में शांति जुनियर्स प्री स्कूल (Shanti Juniors Pre School) में प्रिसिंपल तथा शिक्षिकाएँ स्कूली शिक्षा के साथ ही साथ माँ की तरह स्नेह एवं प्यार भी करती हैं। जिससे बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ ही साथ शारीरिक व मानसिक विकास को भी तीव्र गति से बढ़ने में सहयोग मिलता है।
मुख्य अतिथि ने बच्चों में पारितोषिक वितरित किया तथा दो अभिभावकों को भी उनके लिए आयोजित खेल में जीत के लिए उपहार दिया गए। परमिंदर कौर खोखर एवं रौनक सिंह खोखर ने संयुक्त रुप से मुख्य अतिथि संतोषनी मुर्मु को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। खेल कूद दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाएं अंजली मिश्रा, रसिका सोरेन, स्वाति सोनकर केयर टेकर सुमित्रा एवं विजय तथा देवेन का सराहनीय सहयोग रहा। मंच संचालन शिक्षिका अंजली मिश्रा ने किया तथा सभी धन्यवाद ज्ञापन रौनक सिंह खोखर द्वारा किया गया।