Baby Elephant Rescue : ईचागढ़ चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के माकूलाकोचा चेकनाका स्थित हिरण पार्क में रंजनी हाथी को नया साथी मिल गया है। आज चाईबासा वन प्रमंडल के हॉट गंहारिया से तीन माह के बेवी हाथी को रेस्क्यू करके सुरक्षा के साथ गाड़ी में चाईबासा वन प्रमंडल टिम द्वारा चांडिल वन्यप्राणी आश्रयणी पहुंचा है।जिसका ईलाज गुजरात के वनतारा ड्रा० के टिम द्वारा ईलाज किया जा रहा। बेवी हाथी को चारो पैर में बांध कर रखा गया ,वहीं हाथी की बच्चा स्वास्थ्य बताया जा रहा। दलमा पश्चिम वन क्षेत्र चांडिल के पदाधिकारी दिनेश चंद्रा के उपस्थित में इलाज देख रेख चला रहा हे।बताया जा हे यह बेवी हाथी चाईबासा हॉट गंहारिया जंगल में झुंड के साथ चलने के दौरान गढ़ें में गिर गया था ।
रजनी हाथी काफी दिनों से अकेला था, अब पर्यटकों को दोनों हाथियों का आकर्षण देखने को मिलेगा। यह जोड़ी दलमा सेंचुरी में भ्रमण करने वाले पर्यटकों और शैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। पर्यटकों का कहना हे आज दलमा सेंचुरी भ्रमण करने के प्रश्चात हिरण पार्क में हिरण ओर सामर देखने के साथ ही रजनी हाथी को देखा गया ।सुनने में मिला आज शाम एक बेवी हाथी को लाया गया । जल्द उसे देखने को मिलेगा।



