Bagbera Housing Colony Water Crisis : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की किल्लत से 1140 घरों के करीब 15,000 से 20,000 लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। 19 जनवरी से पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कॉलोनी की पानी टंकी में लगे मोटर का बेयरिंग टूटने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।
विभागीय तकनीकी खामी का असर
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ महेंद्र बैठा ने बताया कि मोटर के बेयरिंग टूटने और तकनीकी खराबी के कारण पानी सप्लाई बंद है। मैकेनिकल इंजीनियरों की टीम को मौके पर भेजा गया है, और 20 जनवरी को सुबह 11:30 बजे मरम्मत का कार्य पूरा कर पानी सप्लाई बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।
सुबोध झा ने उठाई समस्या
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष और भाजपा जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने इस मामले पर गंभीरता जताते हुए पेयजल विभाग से सवाल किया। उन्होंने कहा कि दो वर्षों से बागबेड़ा कॉलोनी के करीब 300 घरों में पानी नहीं आ रहा है, और अब मोटर खराब होने से हालात और बिगड़ गए हैं।
फिल्टर प्लांट का काम ठप
सुश्री झा ने जानकारी दी कि आदित्यपुर मोड़ स्थित फिल्टर प्लांट का काम भी पिछले कुछ दिनों से बंद है। एसडीओ महेंद्र बैठा ने बताया कि टुसू और मकर संक्रांति त्योहार के कारण मजदूर छुट्टी पर थे, जिससे काम प्रभावित हुआ। उन्होंने आश्वासन दिया कि दो-चार दिनों के भीतर फिल्टर प्लांट का काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
स्थानीय लोग परेशान
पानी की आपूर्ति बंद होने के कारण स्थानीय निवासी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। कई घरों में पानी के लिए वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। समस्या के समाधान के लिए सुबोध झा, मिथिलेश कुमार, राकेश मिश्रा और अजय कुमार ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
समस्या समाधान की मांग
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से पानी आपूर्ति बहाल करने और बागबेड़ा कॉलोनी में पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।