जिला उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित
Bakrid 2025 West Singhbhum (प्रकाश कुमार गुप्ता) : आगामी ईद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में शांति एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बकरीद शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाई जाए। नमाज अदा करने के लिए निर्धारित मस्जिदों में समय की जानकारी दी गई। नगर परिषद चाईबासा और चक्रधरपुर को त्योहारी दिन विशेष सफाई सुनिश्चित करने, पेयजल विभाग को जलापूर्ति बनाए रखने तथा बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सोशल मीडिया पर अफवाहों को लेकर भी प्रशासन सतर्क है। उपायुक्त ने बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप व एक्स पर 24×7 निगरानी टीम तैनात है। किसी भी अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति, ग्रुप या पेज पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
कुर्बानी को लेकर निर्देशित किया गया है कि खुले में कुर्बानी न हो और अवशेषों का वैज्ञानिक ढंग से निपटान किया जाए। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी त्योहार के दिन समय पर अपने स्थल पर उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक पारस राणा, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो मांझी, चाईबासा और चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, नगर परिषद पदाधिकारी, पेयजल, बिजली, सड़क विभाग के अभियंता, सभी बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।