Hatgamhariya उच्च विद्यालय में ‘उन्नति का पहिया’ कार्यक्रम के तहत साइकिल वितरण, मंत्री दीपक बिरुवा ने छात्रों को सौंपी साइकिलें
चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता): राजकीयकृत उच्च विद्यालय, hatgamhariya में शुक्रवार को ‘उन्नति का पहिया’ कार्यक्रम के तहत एक साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा,
> “झारखंड सरकार विद्यार्थियों की शिक्षा में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने देना चाहती। इसलिए सरकार प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक किताबें, ड्रेस, छात्रवृत्ति, स्कूल किट, साइकिल और यहां तक कि शैक्षणिक ऋण की सुविधा भी दे रही है।”
उन्होंने कहा कि ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाई होती है, और ‘उन्नति का पहिया’ योजना इसी उद्देश्य से चलाई जा रही है — ताकि कोई भी बच्चा दूरी के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे।
मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति, भवन निर्माण, और शिक्षा व्यवस्था के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सालखु हेंब्रम, अंचल अधिकारी ऋषिदेव कमल, बलवंत गोप, गोपाल हेंब्रम, विकास गुप्ता, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास झलक रहा था, क्योंकि अब उन्हें स्कूल आने-जाने में सुविधा मिलेगी और वे अपनी पढ़ाई के प्रति और अधिक समर्पित हो सकेंगे।
यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड सरकार की प्रतिबद्धता और बच्चों के उज्जवल भविष्य के प्रति उसकी संवेदनशीलता का प्रतीक बनकर सामने आया।