Chaibasa : साईं अमन प्ले स्कूल में रक्षाबंधन पर बच्चों ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
नन्हे हाथों से हरियाली की ओर कदम, त्योहार को दिया एक नया अर्थ
Chaibasa (प्रकाश कुमार गुप्ता) : सदर बाजार स्थित साईं अमन प्ले स्कूल में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक अनोखे और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां आमतौर पर यह त्योहार भाई-बहन के स्नेह और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, वहीं इस प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने इसे प्रकृति की रक्षा से जोड़ते हुए पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
बच्चों ने अपने छोटे-छोटे हाथों से विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और सभी को वृक्षों की महत्ता के बारे में बताया। इस पहल ने रक्षाबंधन को केवल एक पारंपरिक पर्व न मानकर, उसे धरती और पर्यावरण की रक्षा से जोड़ दिया।
प्रधानाध्यापिका बोनोलता घोष ने इस अवसर पर कहा, “हमारा प्रयास है कि हर त्योहार पर बच्चों को प्रकृति के साथ जोड़ा जाए। रक्षाबंधन सिर्फ भाई की रक्षा की बात नहीं करता, बल्कि यह हमें अपनी धरती, अपने पेड़ों और पर्यावरण की रक्षा का भी संदेश देता है।”
शिक्षिका श्वेता कुमारी ने कहा कि जन्मदिन हो, त्योहार हो या कोई अन्य खुशी का अवसर—हर मौके को हरियाली से जोड़ने की आवश्यकता है। पौधारोपण एक छोटा कदम है, लेकिन इसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ा हो सकता है।
कार्यक्रम में शिक्षिकाएँ अंकिता कुमारी, लालिनी कुमारी और शिवानी कुमारी भी उपस्थित रहीं। सभी ने बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए और धरती को हरा-भरा बनाने की शपथ ली।
विद्यालय का यह प्रयास निश्चित रूप से एक सकारात्मक बदलाव की ओर संकेत करता है, जहां शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों से भी परिचित कराया जा रहा है। इस तरह की पहल बच्चों को भविष्य में एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देती है।