Chaibasa Congress Party Latest Updates (प्रकाश कुमार गुप्ता) : कांग्रेस भवन, चाईबासा में आज अल्पसंख्यक कांग्रेस की सांगठनिक बैठक प्रदेश सचिव असरफुल होदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला प्रभारी जनाब मोहम्मत हसनैन आलम, जनाब जैतून जोन और जनाब कख्तर अली जी की भी महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मोहम्मत हसनैन आलम ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जनाब मंजूर अंसारी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश की सभी जिला कमिटी को भंग कर दिया गया है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में प्रभारी नियुक्त कर जिलाध्यक्ष के तीन दावेदारों का नाम माँगा गया है, ताकि जुझारू जिलाध्यक्ष का चुनाव किया जा सके और अल्पसंख्यक कांग्रेस को हर स्तर पर मजबूती प्रदान की जा सके।
जिला प्रभारी जैतून जोन ने अपने संबोधन में कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस को अब गाँव-गाँव जाकर जनता के मुद्दों का समाधान करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के अल्पसंख्यक समुदाय के हित और अधिकारों के लिए कांग्रेस हमेशा समर्पित रही है और यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
इसके अलावा, कांग्रेस जिला कमिटी पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष चंद्रेशेखर दास ने कहा कि कांग्रेस सदैव अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों और हितों के लिए खड़ी रही है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
बैठक में मुख्य रूप से तस्लीमा मल्लिक, चाईबासा नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकू सवैया, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, पूर्व अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष तौहीद आलम, पूर्व अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहांगीर आलम, बुलु दास, मोहम्मद मुस्लिम, नगर कांग्रेस के सुभाष तुरी, विजय सिंह, राहुल महातो समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।