Chaibasa Holi Celebration (प्रकाश कुमार गुप्ता) : होली पर्व की खुशियाँ फैलाने के लिए गुरुवार को एक विशेष भेंट का आयोजन किया गया, जिसमें जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता, और रौनियार वैश्य संघ (गुप्ता समाज) के सचिव महावीर प्रसाद राम ने चाईबासा स्थित राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार तथा परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा से मुलाकात की।
यह मुलाकात होली के उपलक्ष्य में आयोजित की गई, जिसमें सभी ने मंत्री दीपक बिरुवा को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने मंत्री के द्वारा खासमहल लीज के संबंध में किए गए सराहनीय कार्य की भी तारीफ की और इसे एक सकारात्मक कदम बताया।
मंत्री दीपक बिरुवा ने भी अपनी ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व हम सभी को एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने समाज में सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया और सभी के बेहतर भविष्य की कामना की।
यह मुलाकात न केवल होली के अवसर पर सौहार्दपूर्ण अभिवादन का प्रतीक थी, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सामंजस्य और सकारात्मक संवाद को भी बढ़ावा देने का एक कदम थी। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर इस पर्व का आनंद लिया और एकजुटता का संदेश दिया।