Chaibasa National Lok Adalat 2025 (प्रकाश कुमार गुप्ता) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा आगामी 10 मई 2025 (शुक्रवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन चाईबासा व्यवहार न्यायालय परिसर और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय परिसर में एक साथ किया जाएगा।
यह लोक अदालत झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए चाईबासा, मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है। इस लोक अदालत के माध्यम से आम नागरिक अपने आपसी सहमति वाले मामलों का समाधान त्वरित व न्यायपूर्ण ढंग से करवा सकते हैं।
इस संदर्भ में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री अक्षत श्रीवास्तव ने न्यायिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन तथा अधिकतम मामलों के निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों से अपील की कि वे लोगों को लोक अदालत के प्रति जागरूक करें और इस माध्यम से न्याय तक आसान पहुंच सुनिश्चित करें।
प्राधिकार के सचिव श्री रवि चौधरी ने जानकारी दी कि लोक अदालत के माध्यम से बैंक ऋण से जुड़े मामले, चेक बाउंस (एनआई एक्ट 138), मापतौल, उत्पाद विभाग, वन विभाग, भूमि संबंधी विवाद, पारिवारिक व वैवाहिक विवाद, आपराधिक सुलहनीय मामले और प्री-लिटिगेशन स्तर के वाद का निपटारा मध्यस्थता और समझौते के आधार पर किया जाएगा।
बैठक में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एंजेलिना नीलम मड़की, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी (सदर) सह रजिस्ट्रार सुप्रिया रानी तिग्गा, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी मंजीत कुमार साहू तथा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा पांडेय भी उपस्थित रहीं।
प्राधिकरण द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे अपने लंबित और सुलहनीय मामलों के समाधान के लिए आगे आएं और न्यायालय में लंबी प्रक्रिया के स्थान पर लोक अदालत के माध्यम से त्वरित समाधान प्राप्त करें। यह पहल न्याय को सुलभ, सरल और सामूहिक सहमति पर आधारित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।