Chaibasa News : झारखंड सरकार के चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा (Deepak Birua) जिन्हें हाल ही में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित) और परिवहन विभाग का मंत्री बनाया गया है, का शनिवार को चाईबासा में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मंत्री दीपक बिरुवा के चाईबासा पहुंचने पर सुफलसाई चौक पर कांग्रेस आरजीपीआरएस प्रदेश महासचिव त्रिशानु राय ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया। इस मौके पर त्रिशानु राय ने मंत्री बिरुवा को शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस अवसर पर मंत्री दीपक बिरुवा (Deepak Birua) ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “झारखंड राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। हमारी सरकार राज्य के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। मंत्री का स्वागत एक उत्सव जैसा माहौल था, जहां लोगों ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया।
मंत्री बिरुवा ने आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में झारखंड के परिवहन और भूमि सुधार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाए जाएंगे।