Chaibasa News (प्रकाश कुमार गुप्ता): सदर प्रखंड के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाओं की विशेष बैठक बीइइओ प्रमिला कुमारी की अध्यक्षता में बड़ी बाजार स्थित श्रृद्धानंद बालिका मवि के सभागार में हुई। इसमें लेखापाल नागेन्द्र सिंह ने विद्यालय अनुदान,पोशाक और इको क्लब की राशि सभी विद्यालयों के प्रबंधन समिति को हस्तांतरित किए जाने की जानकारी दी। बताया कि राशि व्यय करने के पूर्व बिल बाउचर जमा करना आवश्यक है।
अनुदान की राशि से विद्यालयों का रंग-रोगन और स्वच्छता प्रबंधन समेत आवश्यक सामग्री क्रय करना है।साथ ही,पहली और दूसरी के बच्चों का पोशाक क्रय करना है। तीसरी से आठवीं के विद्यार्थियों को पोशाक क्रय के लिए डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में राशि भेजी गई है।जिन बच्चों का बैंक खाता नहीं खुला है उनके अभिभावकों के खाते में राशि भेजने की व्यवस्था किया गया है।
बैठक में कल्याण विभाग के रवि कुमार ने जानकारी दी कि छात्रवृत्ति हेतु ई- कल्याण निबंधित बच्चों के खाते में राशि भेजना आरंभ हो गया है।साथ ही,आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को वर्तमान सत्र का साइकिल वितरण आरंभ किया जा चुका है, छूटे हुए विद्यार्थियों को साइकिल अवश्य दिला दें।
बैठक में बीपीओ प्रदीप कुमार समेत सीआरपी नीलम सिन्हा,ममता कुमारी,रुहीअख्तर एवं प्रधान शिक्षक शिक्षिकाएं कृष्णा देवगम,रामानुज सिंह, प्रवीर भद्र,पूनम मिंज,अनिल कुमार,लालिमा होरो, किशोर लागुरी,अनीता सोय, साधुचरण बुड़ीउली,जैनेन्द्र बिरुवा आदि उपस्थित थे।