Chaibasa Road Safety Issues (प्रकाश कुमार गुप्ता) : चाईबासा और अन्य मार्गों पर जर्जर सड़कें, गड्ढों के कारण हो रही दुर्घटनाओं और “हिट एंड रन” के तहत पीड़ितों को मुआवजा राशि की अनुपलब्धता के मामलों को लेकर सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने रविवार को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
राजाराम गुप्ता ने मंत्री को चाईबासा शहर के विभिन्न मार्गों पर हो रही दुर्घटनाओं और गड्ढों के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एनएच-75 (ई) सहित विभिन्न मार्गों पर खुले गड्ढों, टूटे स्पीड ब्रेकर और सड़क सुरक्षा उपायों की कमी के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मंत्री दीपक बिरुवा ने मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सुनिश्चित किया कि हिट एंड रन के पीड़ितों को जल्द ही मुआवजा राशि दी जाएगी और गड्ढों को भरने तथा स्पीड ब्रेकर लगाने का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा।