Chaibasa : मौजा कोन्दरकोड़ा के मुण्डा अक्षय कुमार प्रधान पर गंभीर आरोप, बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू
Chaibasa (प्रकाश कुमार गुप्ता): पश्चिमी सिंहभूम जिले के मौजा कोन्दरकोड़ा के वर्तमान मुण्डा अक्षय कुमार प्रधान पर पद के दुरुपयोग, ग्रामीणों के शोषण और पारंपरिक जिम्मेदारियों से विमुख होने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी चंदन कुमार के न्यायालय में विस्तृत शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है।
102 ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर की शिकायत
यह शिकायत 1 अगस्त 2025 को मौजा कोन्दरकोड़ा में आयोजित विशेष ग्राम सभा में सर्वसम्मति से तैयार की गई थी, जिसमें 102 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए। शिकायत इलाका मानकी दीपक लागुरी की अनुशंसा पर दाखिल की गई, जिसमें मुण्डा पर हुकुकनामा की शर्तों के उल्लंघन और रैयतों के शोषण के गंभीर आरोप हैं।
प्रमुख आरोपों में शामिल हैं:
1. जाति, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर के बदले ₹500 की वसूली।
2. वृद्धा/विधवा पेंशन फॉर्म पर हस्ताक्षर के बदले भी ₹500 की मांग।
3. मौजा में न रहकर ओडिशा के रामला गांव में निवास करना।
4. ग्राम की परती जमीन (प्लॉट संख्या 33) का पैसों के बदले अवैध हस्तांतरण।
5. झगड़े या विवाद की सूचना मिलने पर भी घटनास्थल पर न पहुंचना।
6. सरकारी योजनाओं से जुड़ी ग्राम सभाओं में अनुपस्थिति।
7. मालगुजारी रसीद काटने में लापरवाही और ₹200-300 की अनावश्यक वसूली।
8. आपराधिक या अन्य गंभीर घटनाओं की जानकारी पुलिस को न देना।
प्रशासन ने ली शिकायत को गंभीरता से
ग्रामसभा की अनुशंसा पर जिला प्रशासन से मुण्डा को पद से हटाने की मांग की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त चंदन कुमार ने राजस्व वाद अंकित करते हुए जगन्नाथपुर अंचल अधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जांच के बाद यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं तो मुण्डा को बर्खास्त करने की प्रक्रिया कानूनी रूप से पूरी की जाएगी।