Chakradharpur : खरसवां विधानसभा सात वर्षों से लंबित सिंधुकोपा-सामरम सड़क और स्कूल उन्नयन की मांग, ग्रामीणों ने विधायक आवास पहुंचकर दोहराई गुहार
Chakradharpur : आज समाजसेवी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में सिंधुकोपा और सामरम के दर्जनों ग्रामीणों ने खरसवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दशरथ गगराई के चक्रधरपुर स्थित आवास पर मुलाकात कर विकास कार्यों की लंबित मांगों को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की।
ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल में बाबलू सिंह देब, अनंत मंडल, परमेश्वर महतो, लक्ष्मण हरिजन, सोमनाथ माहानती, अजीत महतो, संभू सरदार समेत अन्य शामिल थे। इन सभी ने वर्ष 2018 से अब तक लगातार मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक, सांसद और उपायुक्त को लिखित ज्ञापन सौंपने की जानकारी दी, लेकिन आज सात वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो सड़क निर्माण शुरू हुआ और न ही विद्यालय का उच्चीकरण हो सका।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें:
1. हिदीबिली (रामनगर) मेन रोड से सिंधुकोपा-सामरम पुलिया, बासली कोचा, नवागढ़ होते हुए तिरील डी चौक तक पिच सड़क का निर्माण।
2. मध्य विद्यालय सिंधुकोपा को उच्च विद्यालय (हाई स्कूल) में उन्नत किया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के कारण बारिश में आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाती है और छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूरदराज के स्कूलों का रुख करना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ता है।
मनोज कुमार महतो ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा इन जनहित मुद्दों पर ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
स्थानीय जनता को अब विकास नहीं, बल्कि वादों पर कार्रवाई चाहिए।