कई प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, पुरस्कार का भी हुआ वितरण
Chakradharpur Railway Division Picnic 2025 : चक्रधरपुर के पम्पू डैम में रविवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के कुशवाहा रेल मित्र और चक्रधरपुर कुशवाहा समाज के द्वारा वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत कुशवाहा समाज के रेलकर्मी और उनके परिवार सहित बच्चों ने भाग लिया. चक्रधरपुर के अलावे रेल मंडल के डोंगवापोशी, बड़ाजामदा सहित अन्य स्टेशनों से भी कुशवाहा समाज के रेलकर्मी इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे. इसके अलावे चक्रधरपुर के कुशवाहा समाज से जुड़े प्रतिष्ठित लोग भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.
कार्यक्रम के दौरान समाज के महिलाओं और बच्चों के बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया. जिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया उनमें चित्रकला, म्यूजिकल चेयर, अंताक्षरी, नृत्य और गीत प्रतियोगिता शामिल हैं. समाज के सभी लोगों ने उत्साह के साथ प्रफुल्लित मन से प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी ख़ुशी भी जाहिर की. इसके बाद सभी ने वनभोज में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और अंत में सभी ने मिलकर नृत्य किया और ख़ुशी से झूमे. बच्चे महिला समेत सभी ने जमकर इस कार्यक्रम में मस्ती की.
कुशवाहा रेल मित्र के द्वारा बताया गया की उनके इस संगठन में तक़रीबन 100 से ज्यादा रेलवे से जुड़े कुशवाहा समाज का परिवार जुड़ा हुआ है. प्रत्येक वर्ष कुशवाहा रेल मित्र के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर समाज को मनोरंजन के साथ संगठित करने का कार्य किया जाता है. यह पहला मौका था जब कुशवाहा रेल मित्र के द्वारा चक्रधरपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पहले यह कार्यक्रम जमशेदपुर में आयोजित किया जाता था. समाज के लोगों ने बताया की चक्रधरपुर के पम्पू डैम में कार्यक्रम के आयोजन से उन्हें काफी आनंद आया. अगले साल भी वे इसी जगह कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.
उससे पहले होली में भी कुशवाहा रेल मित्र के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में रेल मित्र के एएन सिन्हा, शशि रंजन कुमार, हर्षद मेहता, आरके रोशन, शैलेन्द्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद, आरके सिंह, शशिभूषण सिंह, संजीत कुमार, अजय कुमार वर्मा, प्रिंस कुमार, आरके मधुकर, रामाशीष कुमार, सतीश कुमार, अजित कुमार, बाबूलाल, अभिषेक कुमार, अरुण कुमार, प्रभाष रंजन, संगम कुमार, अमृतेश रंजन, पुष्पेन्द्र कुमार, श्याम कुमार, नचिकेता, चितरंजन कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.