Chand Mohammad Railway News (प्रकाश कुमार गुप्ता) : ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा 25 एवं 26 फरवरी को जयपुर और 27 फरवरी को मुंबई में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को महाकुंभ के दौरान होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।
संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने सभी राष्ट्रीय और जोनल पदाधिकारियों से अपील की है कि वे इस समय की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दोनों कार्यक्रमों में शामिल न हों, क्योंकि इससे यात्रा में कठिनाई हो सकती है।
चांद मोहम्मद ने बताया कि अप्रैल में सभी जोन और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थान का चयन सर्वसम्मति से किया जाएगा और इसकी जानकारी रजिस्टर कार्यालय को दी जाएगी।