Chandil Jail Construction Land Allocation – सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल द्वारा रविवार को झारखंड सरकार के परिवहन,भूमि सुधार एवं भू राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ से मिलकर चांडिल सिविल न्यायालय के समीप में जेल भवन निर्माण कार्य के लिए जमीन आवंटित करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा।

वही बार एसोसिएशन के सचिव महेंद्र कुमार महतो ने बताया कि आज से लगभग 22 वर्ष पूर्व 31 अगस्त 2003 को चांडिल अनुमंडल बना एवं 23 जुलाई 2022 से सिविल न्यायालय चांडिल भी कार्यरत है तथा उक्त न्यायालय के द्वारा हिरासत में लिए गए कैदियों को सरायकेला जेल भेजा जाता है। वर्तमान समय में भी चांडिल अनुमंडल के आम जनता को दु:ख दर्द तथा काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में जेल भवन का निर्माण होने से ग्रामीणों को बहुत सहलुयत होगी। मौके पर बार एसोशियन के सचिव महेन्द्र कुमार महतो,मृत्युंजय महतो,असित चक्रवती,विश्वनाथ कालिंदी,कमलेश कुमार सिंह,बिदु भूषण महतो, जयदेव महतो,अविनाश दास,मनोरथ मांझी,गुरुचरण महतो एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।



