Chandil : विधायक सविता महतो ने दुर्घटना पीड़ित कुतल कुमार का 80 हजार का अस्पताल बील कराया माफ
Chandil। Chandil थाना क्षेत्र के मुखिया होटल के समीप 9 अगस्त को हुए सड़क हादसे में कुम्हार पाड़ा निवासी कुतल कुमार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बेहतर इलाज के लिए टाटा टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान कुतल कुमार की मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो गए। इस बीच अस्पताल का करीब 80 हजार रुपये का बकाया बील परिजनों पर आ गया। आर्थिक तंगी के कारण परिवार बिल चुकाने में असमर्थ था।
विधायक ने की मदद
स्थिति की जानकारी मिलने पर क्षेत्र की विधायक सविता महतो ने तुरंत हस्तक्षेप किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर 80 हजार रुपये का बिल माफ कराया और मृतक का शव परिजनों को सौंपा।
विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने बताया कि सविता महतो ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार की मदद की।
परिवार को मिला सहारा
स्थानीय लोगों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कदम गरीब और असहाय परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होते हैं।