Congress Delegation Meeting (प्रकाश कुमार गुप्ता) : प० सिंहभूम जिला के पूर्व उपायुक्त अबू बकर सिद्दीकी पी से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चाईबासा परिसदन में शिष्टाचार मुलाकात करने पहुँचा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कई महत्वपूर्ण जनहित मुद्दों पर विमर्श किया।
कृषि, पशुपालन, सहकारिता और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव के रूप में अबू बकर सिद्दीकी पी से हुई बातचीत में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प० सिंहभूम जिले में हाथी और अन्य हिंसक जानवरों से घायलों की स्थिति पर सवाल उठाए। दो दिवसीय प्रवास के दौरान, सिद्दीकी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करते हुए मछली और बकरी पालन की भौतिक स्थिति की भी चर्चा की।
कांग्रेस नेता और जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने भालू और हाथी के हमलों से घायलों की संख्या और उनके इलाज की स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने अबू बकर सिद्दीकी पी की प्रशासनिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में याद रहेंगे।
शिष्टाचार मुलाकात में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सनातन बिरुवा, पूर्व बैंक कर्मी अमृत मांझी, वरीय कांग्रेसी शैली शैलेंद्र सिंकु और विशाल गुड़िया भी उपस्थित थे।
JOIN WHATSAPP GROUP – CLICK HERE