Deepak Birua distributes blankets : बढ़ते ठंड के मद्देनजर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री श्री दीपक बिरुवा द्वारा मंगलवार को बड़ा झिकपानी, कोन्दुवा व सेरेंगसिया पंचायत में ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वही मंत्री श्री बिरुवा के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। तथा निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बड़ा झींकपानी पंचायत के पूर्व प्रमुख मंगल तुबिद, राजीव हांसदा, पंचायत समिति सदस्य हेमवती हेंब्रम, सोनी दोराईबुरू, सतीश गोप, संजय दास, सरोज गोप, तथा कोंदवा पंचायत में मुखिया ललित होनहागा, तूराम बिरुली, अर्जुन दोरायबुरू, ललित होनहागा, दामोर सिंह हेस्सा, बोरजो गोडसेरा, सिद्धार्थ हेस्सा व सेरेंगसिया पंचायत में आशीष लागुरी साहेब लागुरी, गुरुचरण हांसदा के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।