Disneyland Fun World Chakradharpur : हिन्दुस्तान का मशहूर फान वर्ल्ड डिजनीलैंड चक्रधपुर के रेलवे हाई स्कूल मैदान में रविवार को फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन एसई रेलवे चक्रधरपुर के वरीय डीपीओ डॉ रिषभसिन्हा एवं चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन द्वारा किया जाएगा. जानकारी देते हुए फन वर्ल्ड के प्रबंधक संगीता मल्होत्रा ने बताया कि इस फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) में भारत की एक झलक दिखेगी.
जहां हिन्दुस्तान के हर प्रांत के परिधान एवं हेन्ड क्राफ्ट के समान उपलब्ध रहेंगे. यह फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) एक ऐसा समूह है जो बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराता है. इस वर्ष फन वर्ल्ड डिजनीलैंड में बच्चों के लिए विशेषकर जो झूले लगाये जा रहे हैं उनमें वाटर बोट, हेलीकॉप्टर लगया जा रहा है. इसके साथ ही बड़े (वयस्क) को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष आकर्षण का झूला जो चक्रधरपुर एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में पहली बार देखने को मिलेगी.
स्टाईल ऑफ मेन, ब्रेक डान्स, ड्रैगन ट्रेन, टोरा-टोरा द्वारा लोगों का भरपूर मनोरंजन करने का प्रयास किया जायेगा. फन वल्डे (डिजनीलैंड) में हेन्डलूम एवं हेन्डी क्राफ्ट की अनेक तरह की दुकानें होगे. इस फन वर्ल्ड में घुमने तथा खरीदारी करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को जायकेदार नास्ते एवं भोजन का रेस्टोरेन्ट भी फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) परिसर ने उपलब्ध रहेगा.
फन वर्ल्ड में आकर छुट्टी का भरपूर आनन्द उठाया जा सकता है. प्रबंधक संगीता मल्होत्रा ने बताया कि डिजनीलैंड कॉन्सेप्ट पर आधारित मनोरंजन के सारे उपाय प्रदान करना ही इस आयोजन की विशेषता रही है. मौके पर मेला के प्रबंधक संगीता मल्होत्रा एवं कौशल किशोर पर्वत के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।