सरायकेला शहरी क्षेत्र के महिलाएं घर से निकाल कर नगर पंचायत कार्यालय का किया घेराव
Drinking Water Problem Jharkhand – सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में कई दिनों से जल आपूर्ति बाधित होने के कारण महिलाएं मजबूर होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर कार्यपालिका पदाधिकारी को आवेदन सौंपा गया.

जिसमें जल समस्याएं आवेदन पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया जिसमें कहा गया की सरायकेला में आयें दिन जल कि समस्या हो रही है अभी गर्मी भी नहीं आया है यहां के लोगो का एक मात्र पीने का पानी पीएचडी देता है देश कंहा से कंहा पहुंच गया और हम लोग पानी के समस्या से जूझ रहे हैं इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए कार्यपालिका पदाधिकारी महोदय को आवेदन देकर समाधान करने का निर्देश दिए नहीं तों अंदोलन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपेते हुए पिंकी मोदक, सारथी नायक,आरती नायक तथा अन्य महिलाएं उपस्थित थे।