Drug-Free India Campaign – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के बाल विकास परियोजना सभागार में जिला प्रशासन जिला समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड में कार्यरत आंगनवाड़ी सेविका शामिल हुए।
वही जानकारी देते हुए महिला पर्यवेक्षिका ममता बिन्हा ने बताया कि नशो के आदी लोग बेघर,बेरोजगार या मूल रुप से हारे हुए जीवन से निराश होते है। उन्होंने मादक द्रवों के सेवन का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव एवं मादक द्रवों के सेवन का शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पर विस्तृत जानकारी सेविकाओं को दी। और साथ ही सेविकाओं को गांवों में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिए। सेविकाओं को न निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरूपयोग को रोकने हेतु शपथ भी दिलाया गया। मौके पर कृष्णा देवी, संजीत पोद्दार सहित सैकड़ों सेविका उपस्थित थे।