Ichaghar में लोक सांस्कृतिक केंद्र संगीत विद्यालय का शुभारंभ, विद्यार्थियों को मिलेगा कला और संस्कृति निखारने का अवसर
Ichaghar (सरायकेला-खरसावां)। Ichaghar प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक राम मंदिर परिसर में शनिवार को लोक सांस्कृतिक केंद्र संगीत विद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में समिति के अध्यक्ष बजीनाथ महतो, संचालक बनबिहारी ओझा, समाजसेवी जगदीश महतो और डॉ. सृष्टि धर महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विद्यालय की शुरुआत की।
कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
समाजसेवी जगदीश महतो ने इस अवसर पर कहा कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में अब तक कोई संगीत विद्यालय नहीं था, जिसके कारण स्थानीय विद्यार्थियों को अपनी कला और प्रतिभा को आगे बढ़ाने का अवसर नहीं मिल पाता था। इस विद्यालय के शुरू होने से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संगीत सीखने का भी अवसर मिलेगा।
डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कोर्स की सुविधा
संगीत विद्यालय के संचालक बनबिहारी ओझा ने बताया कि यहां छात्रों को संगीत की औपचारिक शिक्षा दी जाएगी और संगीत एकेडमी से प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इच्छुक विद्यार्थियों के लिए डिप्लोमा कोर्स की भी सुविधा रहेगी।
उद्घाटन समारोह में रही गरिमामयी उपस्थिति
इस मौके पर मकर गोराई, ब्रजेश कुमार पांडेय, सृष्टि धर महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को ईचागढ़ क्षेत्र में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह संगीत विद्यालय स्थानीय युवाओं के लिए न केवल शिक्षा का नया द्वार खोलेगा, बल्कि उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक होगा।