करूणा होंडा शोरूम का भव्य उद्घाटन, Ichaghar के मिलन दरबार में बढ़ी खुशियों की रफ्तार
Ichaghar (सरायकेला-खरसावां), रविवार — Ichaghar प्रखंड अंतर्गत मिलन चौक स्थित मिलन दरबार परिसर में रविवार को करूणा होंडा शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पीबको होंडा के जीएम श्री राजन कृष्णन, मिलन चौक व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार माझी, सचिव दिलीप कुमार दास, उपाध्यक्ष महेश्वर गोप, डॉ. सृष्टिधर महतो, मनोज साहू एवं शोरूम के संचालक रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
शोरूम में होंडा की नवीनतम बाइक का भी अनावरण किया गया, जिसे जीएम श्री कृष्णन एवं अध्यक्ष श्री माझी ने पटाखों की गूंज और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सार्वजनिक किया। इस दौरान श्री कृष्णन ने होंडा की नई बाइक की विशेषताओं की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी।
संचालक रोहित कुमार ने जानकारी दी कि शोरूम में एक ही छत के नीचे बाइक की बिक्री, सभी पार्ट्स, सर्विसिंग एवं रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को बाइक के साथ ही रजिस्ट्रेशन नंबर और सभी आवश्यक कागजात दिए जाएंगे। साथ ही विशेष ऑफर्स की भी घोषणा की गई, जिससे स्थानीय ग्राहकों में उत्साह देखा गया।
इस उद्घाटन समारोह में डॉ. पूर्ण शशि महतो, अजय रक्षित, दामोदर सिंह मुंडा, चिंटू साहू, हरेंद्र नाथ, कृष्ण चंद्र साहू, रंजीत सिंह मुंडा, खालिद अंसारी, शमशेर आलम, धीरेन्द्र नाथ दास सहित सैकड़ों व्यवसायी व गणमान्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है और अब स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण दोपहिया वाहन सेवा अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध हो सकेगी।