पुराना डीसी ऑफिस परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे से होगा आयोजन, भाजपा नेता करेंगे संबोधन
Hafizul Hasan controversial statement (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन द्वारा हाल ही में दिए गए विवादास्पद बयान – “संविधान से ऊपर शरीयत को प्राथमिकता” – के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिला इकाई द्वारा 18 अप्रैल 2025, शुक्रवार को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। यह धरना पूर्वाह्न 11 बजे से चाईबासा के पुराने डीसी ऑफिस, कोर्ट रोड के समीप आयोजित होगा।
धरना का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे करेंगे। पार्टी ने इसे संविधान, राष्ट्र और लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान बताते हुए तीव्र विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया है। भाजपा का कहना है कि मंत्री का यह बयान न केवल संविधान विरोधी है, बल्कि धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति का घिनौना उदाहरण भी है।
भाजपा नेताओं ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस बयान पर चुप्पी साध लेना उनकी मंशा को उजागर करता है। भाजपा का आरोप है कि राज्य में हो रही सांप्रदायिक घटनाएं और हिंदू पर्वों के दौरान पत्थरबाजी जैसी घटनाएं इसी तुष्टिकरण की देन हैं, जिससे झारखंड की सामाजिक समरसता और शांति व्यवस्था पर खतरा मंडरा रहा है।
धरना में प्रमुख नेता करेंगे संबोधन
धरना प्रदर्शन में बतौर मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक शशि भूषण समड़, जवाहरलाल बानरा, गुरुचरण नायक, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जे.बी. तुबिड, और गीता बालमुचू उपस्थित रहेंगे और जनता को संबोधित करेंगे।
कार्यकर्ताओं और नागरिकों से सहभागिता की अपील
जिला भाजपा ने सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, राष्ट्रभक्त नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराएं और संविधान की रक्षा के लिए अपनी आवाज बुलंद करें।