Hanuman Temple Construction Ichagarh : प्रखंड क्षेत्र के प्राचीन कालीन सीता पांज मेला परिसर में स्थित हनुमान मंदिर का ढलाई रविवार को ग्रामीणों के द्वारा किया गया। ग्रामीण सह पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनाथ महतो ने बताया कि प्राचीन कालीन सीता पांज मेला परिसर में वर्षों पूर्व एक हनुमान का मूर्ति स्थापित किया गया था, जो अभी आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कार्य किया गया।
मौके पर मुखिया अभिराम हेंब्रम, उप मुखिया संतोष सिंह,हृदय रंजन महतो, प्रिय रंजन महतो,अनाथ महतो,नेहरू सिंह मुंडा,दिलीप गोप, रमेश रवानी,गंगाधर महतो,प्रदीप महतो, क्षेत्रपति महतो, अघोर महतो, निशिकांत महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।



