Health check-up camp :- सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के शहीद अजित-धनंजय महतो विद्यानिकेतन चोगा में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य जाँच किया गया। बच्चों का रक्त अल्पता,बीपी आदि स्वास्थ्य जांच किया गया। बच्चों के बीच आइरन गोली का भी वितरण किया गया।वही उपस्थित सीएचओ अष्टमी महतो ने बताया कि विद्यालय में 36 छात्र/छात्राओं का एनिमिया,हीमोग्लोबिन,प्रेसर आदि का जाँच किया गया।जिस बच्चों में खुन की कमी पाई गयी,उन्हें हरा साग सब्जी खाने का सलाह दिया गया तथा सभी बच्चों को आयरन गोली की दवा दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर स्कूलों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है एवं बच्चों को आइरन गोली भी दिया जाता है। मौके पर प्रधानध्यापक क्षेत्रपति महतो, सुजीत दत्त,उषारानी महतो,नीलमणि महतो,गोपेश महतो,मृत्युंजय महतो,निशिकांत महतो आदि उपस्थित थे।
Health check-up camp : शहीद स्कूल चोगा में स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन
By SHEKHAR SUMAN - EDITOR
Leave a Comment