Health Checkup Campaign (प्रकाश कुमार गुप्ता) : सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नीमडीह में शिक्षा विभाग की पहल पर 206 बच्चों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य जांच अभियान में बच्चों की ऊंचाई, वजन, आंखों की रोशनी सहित संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच की गई।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संगीता मुंडरी, डॉ. राशमेदी रुता, डॉ. फरहत फातमा, एएनएम माधुरी पुर्ती एवं नेत्र चिकित्सा सहायक मेरी करुणा टोप्पो की टीम ने बच्चों की जांच करते हुए उन्हें संतुलित पोषण, स्वच्छता एवं साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराया। कान, नाखून, त्वचा की स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने नियमित जांच की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक कृष्णा देवगम, सुशील कुमार सरदार, गंगाराम लागुरी, कुंती बोदरा, कल्पना गोराई, एलिस बेक और विकास कुमार भी मौजूद थे। सभी शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ती है और पढ़ाई में भी सकारात्मक असर पड़ता है।