Hemant Government Tourism Promotion – झारखंड विधानसभा में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो नें युवा, कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति के सभापति का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने सभापति कक्ष मे अधिकारियों के साथ बैठक भी किए।
सभापति कार्यालय में पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने सभापति सविता महतो का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने विधायक कल्पना सोरेन को भी सभापति के कार्यभार सँभालने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिए। इस अवसर पर राजीव महतो उर्फ काबलु एवं समीर महतो नें विधायक सविता महतो को कार्यभार संभालनें पर बधाई एवं शुभकामना दिए।
सविता महतो ने कहा कि सरकार द्वारा जो उत्तरदायित्व सौंपा गया है,उसका पुरे लग्न और इमानदारी के साथ निर्वाह करूंगी और संस्कृति और पर्यटन को बढावा देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काफी सक्रिय हैं और इसपर कार्य भी हो रहा है ।