Ho Samaj Bonga-Buru (प्रकाश कुमार गुप्ता) : खरसाँवां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बाईक रैली से प्रस्थान के पूर्व आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की ओर से महासभा कला एवं संस्कृति भवन परिसर देशाऊली में पारंपरिक रूप से बोंगा-बुरू किया गया । युवा महासभा के धर्म सचिव सोमा जेराई एवं महासभा के क्रीड़ा सचिव सतीश सामड के नेतृत्व में संपूर्ण “हो” समाज एवं मानव जीवन की उत्थान,सुख-समृद्धि एवं विकास आदि का कामना किया गया ।
आदिवासी “हो” समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व ० सागु सामड की आदमकद प्रतिमा के पास सिंहबोंगा का गोवारी भी किया गया । उसके बाद महासभा कैम्पस से आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र पुरती और आदिवासी “हो” समाज महिला महासभा अध्यक्ष श्रीमति अंजु सामड के नेतृत्व में सैकड़ों बाईक रैली खरसाँवां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रस्थान हुआ ।
Ho Samaj Bonga-Buru : आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा ने की पारंपरिक रूप से बोंगा-बुरू
Leave a review
Leave a review