ईचागढ़ – सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में ईचागढ़ चौंका सड़क पर लगातार दिन रात अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का परिचालन बदस्तूर जारी है। अखबारों में अवैध बालू परिवहन का खबर छपते ही अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद सक्रिय हुए और गौरांकोचा के पास एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर ईचागढ़ पुलिस को सौंप दिया। अंचलाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू परिवहन के खिलाफ छापेमारी किया गया, जिसमें एक ट्रैक्टर को पकड़कर जप्त किया गया। उन्होंने कहा कि अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं मौके से चालक फरार बताया जा रहा है।
मालूम हो कि चुनाव खत्म होते ही सैकड़ों ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू ईचागढ़ चौंका पथ पर बैखौफ दिन रात चलाया जा रहा है। राहगीरों को आवाजाही में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर इस कदर लाइन लगाकर चलाया जा रहा है कि ट्रैक्टरों पर सरकार की ओर से छुट मिला हुआ है। लगता है कि खनन विभाग, अंचल व सक्षम पदाधिकारी इससे अनभिज्ञ हैं ।
अखबारों में खबर छपने के बाद पदाधिकारी सक्रिय नजर आते हैं और आनन फानन में एक दो दिन कारवाई कर कोरम पुरा कर फिर सो जाते हैं। ईचागढ़ चौंका पथ पर चांदुडीह के पास एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पातकुम निवासी 25 वर्षीय कल्याणी नामक महिला का एक पैर टुट गया। परिजनों ने उसे तत्काल बेहतर इलाज हेतु जमशेदपुर ले गया। अंचल मुख्यालय गौरांगकोचा के सामने से ईचागढ़ चौंका सड़क पर दिन रात अवैध बालू लदे सैकड़ों ट्रैक्टर रोज बेखौफ होकर गुजरता है। लेपाटांड़ के ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बालू लदे सैकड़ों ट्रैक्टर के चलने से बच्चों को बाहर खेलने और कहीं जाने के लिए सोचना पड़ रहा है।
बैखौफ बालू लदे ट्रैक्टर से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बालू गांव से होकर गुजरने का शिकायत डीसी एवं एसपी से किया जाएगा। बताया कि प्रशासन मौन है अब ग्रामीण ही आगे आकर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों पर रोक लगाया जाएगा।