Ichagarh Displaced People News : विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दिया की विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए समस्याओं को लगातार मंत्री, विधायक, विभाग, पदाधिकारी के पास रख रहे हैं इसके बावजूद विस्थापितों के हक और अधिकारों को छिनने का नया नीति और गैर कानूनी निविदा बना रहे हैं आपको बता दे की झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा एक इकरारनामा जेटीडीसी द्वारा प्रथम पक्ष एडवेंचर ट्रेवल्स अकादमी के मालिक गिरिडीह के रहने वाले गुरप्रीत सिंह के साथ किया गया है तथा सरदीप कुमार नायक को द्वितीय पक्ष बनाया गया है जो पुनरीक्षित पुनर्वास नीति 2012 का उल्लंघन है ।
पुनरीक्षित पुनर्वास नीति 2012 के कंडिका 8.2 (ग),(घ) में स्पष्ट रूप से कहा गया है जलाशय क्षेत्र के मत्स्य उद्योग एवं पर्यटन उद्योग संबंधी संभावनाओं में विस्थापितों का होगा ,फिर किस आधार पर एक गैर विस्थापित गिरिडीह के निवासी के साथ इकरारनामा किया गया । 84 मौजा 116 गांव में लगभग 50 के आसपास समितियां हैं इनमें से किसी भी समिति के साथ इकरारनामा करें हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन एक बाहरी व्यक्ति को कतई स्वीकार नही होगा। वहीं विमुवा के अध्यक्ष नारायण गोप ने कहा कि गैर विस्थापित बाहरी व्यक्ति को निविदा का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
विस्थापित क्षेत्र के सभी समिति तथा संगठनों के साथ एक बैठक करने का निर्णय लिया गया तथा उक्त बैठक में घोषणा किया जाएगा अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चांडिल डैम कार्यालय का अनिश्चितकालीन गेट जाम, पेसा कानून के तहत डूबी क्षेत्र गांव में प्रशासन विधायक सांसद आदि का प्रवेश वर्जित, चांडिल से राजभवन तक मसाल जुलूस, विधानसभा घेराव, राजभवन में धरना तथा दिल्ली जंतर मंतर में धरना दिया जाएगा।