Ichagarh District Foundation Day – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को भगवान विरसा मुंडा के आदमकद मुर्ती पर माल्यार्पण कर जिला स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में साफ सफाई अभियान भी चलाया गया। जिला स्थापना दिवस पर जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए। जिला परिवहन पदाधिकारी श्री महतो ने कहा कि आज जिला का स्थापना दिवस है।
तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि देकर हर कार्यालयों में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने व सीट बैल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने का अपील भी किया। वहीं बीडीओ एकता वर्मा ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम से अलग होकर आज के दिन सरायकेला-खरसावां जिला का स्थापना हुई थी।
उन्होंने कहा कि हमारा जिला एक उद्योग क्षेत्र के रूप में विकसित जिला है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण जनता ,समाज सेवी आदि के सहयोग से ईचागढ़ प्रखंड कई किर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार कि कल्याणकारी योजनाओं का जानकारी भी दी। मौके पर कनीय अभियंता उज्जवल साहू, महिला पर्यवेक्षिका कृष्णा देवी, ममता बिन्हा, प्रधान लिपिक किशन मछुआ, सहित प्रखंड व अंचल कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।