Ichagarh Electricity Issue – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क किनारे सितु हाट के पास एक वर्षों से बिजली का खंभा नीचे झुक गया है। खंभा झुक जाने से बिजली तार के चपेट में आने से मवेशी और आम जन कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग द्वारा करीब 6 महिने पहले अलग से खंभा गाड़ा गया है, लेकिन आज तक नये खंभा पर बिजली तार नही लगाया गया है।
टुंडा हुआ और झुका हुआ खंभा पर ही बिजली तार नीचे लटका हुआ है, जिससे बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। विभागीय उदासीनता के चलते झुल रहा बिजली तार में कभी भी लोग बड़ा हादसे का शिकार हो सकते हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कर्मीयों को कई बार नया खंभा पर बिजली तार लगाने को कहा गया है, लेकिन बिजली कर्मी इस ओर ध्यान ही नही देते हैं। बताया गया कि अगर बिजली खंभा आंधी तुफान से निचे गीर जाएगा तो ओर दो चार खंभा भी गीर कर टुट सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि क्या बिजली विभाग कोई अनहोनी होने का इंतजार कर रहे हैं।