Ichagarh HailStorm Damage – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में मौसम करवट बदलते ही दिन को ही घनघोर अंधेरा छा गया और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई। कहीं पेड़ गिरे तो कहीं सेड । कहीं ओले भी गिरे। आंधी तुफान के साथ झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। वहीं आंधी तुफान से मिलन चौक में राजकुमार महतो का टीना सेड गीर कर नष्ट हो गया ।

सेड में रखे कई लोगों का बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया।आंधी तुफान से जगह जगह दर्जनों पेड़ गीर गया। ओलावृष्टि से खेतों में लगे रवि फसलें भी क्षतिग्रस्त हो गया। किसानों का कड़ी मेहनत से उगाए गए बैंगन,लौकी ,मीर्चा ,साग , सब्जी आदि फसलों को ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ। गृह स्वामी राजकुमार महतो ने कहा कि होटल के आगे बने टीना सेड हवा से उड़कर नष्ट हो गया। उन्होंने आपदा प्रबंधन कि ओर से मुआवजा देने का मांग किया है।