Ichagarh Illegal Sand Mining – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ व चौंका थाना क्षेत्र में खनन विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर औचक छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जप्त किया गया। वहीं खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को अवैध बालू खनन, भंडारण व परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।

जिसमें ईचागढ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया एवं चौका थाना क्षेत्र के पातकुम सड़क पर एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर अग्रेत्तर कारवाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनजीटी लग गया है,जिसमें खनन विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा और अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा।