Ichagarh Illegal Sand Mining – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पातकुम के पास शनिवार को खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा के नेतृत्व में दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया। खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा एवं अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर ईचागढ़ थाना को सुपुर्द कर दिया।
वहीं खनन निरीक्षक ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर ईचागढ में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि सुचना मिली कि पातकुम ईचागढ़ के रास्ते अवैध बालू का परिवार किया जा रहा है, सुचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया जहां पातकुम के पास दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जप्त किया गया। उन्होंने कहा कि अवैध बालू परिवहन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। मालूम हो कि सिल्ली रांगामाटी सड़क पर ईचागढ थाना के रास्ते व चौंका पातकुम सड़क पर अंचल कार्यालय के पास से सैकड़ों ट्रैक्टरों से अवैध बालू परिवहन किया जा रहा है।
खनन विभाग द्वारा छापेमारी कर दर्जनों ट्रैक्टरों को जप्त कर कार्रवाई किया गया है। लगातार छापेमारी के बावजूद भी अवैध बालू उत्खनन व परिवहन का गोरख धंधा फल फूल रहा है। जगह-जगह बालू माफिया रेकी कर अवैध बालू परिवहन करते हैं। खनन विभाग का छापेमारी होने पर बालू माफिया सतर्क हो जाते हैं और दर्जनों बाइक सवार बालू माफिया पदाधिकारियों का पीछे पीछे चलते हुए रेकी करते हैं। जैसे ही खनन विभाग के पदाधिकारी चले जाते हैं वैसे ही बालू का अवैध धंधा शुरू कर दिया जाता है। खनन विभाग के लाख कोशिशों के बाद भी अवैध बालू का उत्खनन व परिवहन धड़ल्ले से जारी है।