Ichagarh Illegal Sand Mining – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर अवैध बालू परिवहन के खिलाफ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चार बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया एवं ईचागढ़ थाना को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सिल्ली रांगामाटी सड़क पर झाड़ुआ मोड़ के पास चार ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर जा रहा था, जहां खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा के द्वारा रोक कर चालान के संबंध में पुछताछ किया गया।

ट्रैक्टर में चालान नहीं दिखा पाने पर ट्रैक्टर को जप्त कर आगे कि कारवाई हेतु थाना को सौंप दिया गया। सैकड़ों ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा है, जिससे सरकारी राजस्व का नुक़सान हो रहा है। खनन निरीक्षक ने बताया कि अवैध बालू किसी भी हाल में चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है एवं कारवाई भी किया जा रहा है।