Ichagarh illegal Sand Seized : जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति ने आज तड़के करीब तीन-चार बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बिरडीह गांव में अवैध रूप से खनन कर एकत्रित किए गए 20,000 सीएफटी बालू और एक हाईवा ट्रक को जब्त कर लिया। इस मामले में ईचागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सूत्रों के अनुसार, ईचागढ़ और तिरुलडीह क्षेत्रों में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन हो रहा है। इससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। स्थानीय जारगोडीह, खखरो, सपादा, पोयलौंग और बाबुनडीह के सुवर्णरेखा नदी घाटों से सैकड़ों ट्रैक्टरों के जरिए अवैध रूप से बालू उठाव किया जा रहा है।
रात में भेजा जाता है ऊंचे दाम पर
अवैध बालू माफिया हर रात हाईवा ट्रकों के माध्यम से जमशेदपुर, रांची और पश्चिम बंगाल जैसे इलाकों में बालू भेजते हैं, जहां इसे ऊंची कीमत पर बेचा जाता है। इतना ही नहीं, बालू का भंडारण भी रोजाना अलग-अलग जगहों पर किया जाता है ताकि प्रशासन की कार्रवाई से बचा जा सके।
खनन विभाग की कार्रवाई और चुनौती
जिला खनन विभाग द्वारा समय-समय पर छापेमारी की जाती है और मामले दर्ज भी किए जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद बालू माफिया का नेटवर्क सक्रिय है। माफिया अवैध बालू खनन से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर चुके हैं।
जांच एजेंसी की जरूरत
विशेषज्ञों का कहना है कि अवैध बालू कारोबार को पूरी तरह से बंद करने के लिए सरकार को जांच एजेंसियों की मदद लेनी होगी। जब तक माफिया के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त नहीं किया जाता, तब तक सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता रहेगा।