Ichagarh illegal sand seized – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोड़ो जारगोडीह में खनन विभाग तथा ईचागढ़ थाना गश्ती दल के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान 1 लाख 16 हजार सीएफटी अवैध बालू जप्त किया गया। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती के निर्देश पर खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा के नेतृत्व में पुलिस वल के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया। अवैध बालू पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। अवैध बालू के खिलाफ अभियान चलाने के बावजूद भी अवैध रूप से बालू का उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर नकेल कसने में विभाग असफल साबित हो रहे हैं। प्रशासन डाल डाल तो अवैध बालू कारोबारी पात पात वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए।
जगह जगह रेकी कर अवैध बालू का भंडारण व परिवहन करते हैं। हर चौक चौराहों पर बालू तस्करों का अड्डा रहता है, जिससे हर आने जाने वाले पदाधिकारी व पुलिस पर निगरानी रखते हुए बालू परिवहन करते हैं और पकड़ में नहीं आता। वहीं खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि सोड़ो जारगोडीह में 1 लाख 16 हजार सीएफटी अवैध बालू जप्त किया गया। उन्होंने कहा कि जमीन चिन्हित कर जमीन मालिक एवं अवैध बालू भंडारण करने वाले का पता लगाकर कारवाई किया जाएगा ।