Ichagarh Murder Case – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुंदरीलोंग गांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया । अपने बेटा के ससुराल वालों ने ही पिता रूप चांद प्रामाणिक 50 वर्ष को लाठी डंडे से पीट पीट कर अधमरा कर छोड़ दिया। परिजनों ने तत्काल रांची के रिम्स में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम रिम्स किया गया एवं थाना में अभी तक मामला दर्ज नहीं कराई गई है। थाना को इसकी सूचना दिया गया है।
घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रांची जिला के सोनाहातु थाना क्षेत्र के कुदाडीह गांव में रूप चांद प्रामाणिक का बेटा कार्तिक प्रामाणिक का ससुराल है। दोनों पक्षों में कुछ दिन से अनबन चल रहा था। परिजनों के अनुसार मंगलवार कि रात को कार्तिक का ससुर पूर्ण चन्द्र प्रामाणिक, ,दो साले नंदु एवं छोटका प्रामाणिक और 4 अज्ञात व्यक्ति कुंदरीलोंग में रूपचांद के घर आए और रूप चांद प्रामाणिक एवं परिजनों पर लाठी डंडे से पीटाई कर दिया, जिससे रूप चांद प्रामाणिक, पत्नी प्रमिला देवी,बेटा कार्तिक प्रामाणिक,हेमंत ,चैतन प्रामाणिक एवं भतीजा संतोष प्रामाणिक बुरी तरह से जख्मी हो गया।

हेमंत प्रामाणिक एवं कार्तिक प्रामाणिक रांची रिम्स में इलाजरत है एवं भतीजा संतोष प्रामाणिक टीकर के एक नीजी अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों बेटा के साथ पिता को तत्काल रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रूप चांद प्रामाणिक की इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे ने बताया कि तीन ज्ञात व चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।