Ichagarh Revenue Camp – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ अंचल कार्यालय में शनिवार को राजस्व विभाग कि ओर से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से भुमि सुधार उप समाहर्ता विकास कुमार राय उपस्थित थे। झारखंड सरकार के द्वारा सभी अंचल कार्यालयों में शिविर का आयोजन किया गया ।
वहीं श्री राय ने बताया कि झारखंड सरकार एवं उपायुक्त के निर्देश पर सभी अंचलों में शिविर लगाया गया। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य खारिज दाखिल, पंजी टु में नाम व प्लाट नंबर जोड़ने , रसीद कटाने व लगान वसूली आदि का आवेदन जमा करने और उस पर त्वरित कार्रवाई करना है उन्होंने कहा कि आगे भी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
लोगों को जागरूक होने क जरूरत है और सरकार की इस पहल का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवेदनों का निष्पादन भी कैम्प में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। मौके पर अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद, बीडीओ एकता वर्मा, अंचल निरीक्षक राजेश्वर पंडित, राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।