ईचागढ़ – सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड सह अंचल मुख्यालय गौरांगकोचा के सामने से ईचागढ़ चौंका सड़क पर दिन रात अवैध बालू लदे सैकड़ों ट्रैक्टर रोज बेखौफ होकर गुजरता है। अवैध बालू सुवर्ण रेखा नदी के विभिन्न बालू घाटों से दिन रात बालू लोड कर चौंका चांडिल आदि जगहों पर भेजा जाता है। सक्षम पदाधिकारी जान और देखकर भी आंख मुंद लेते हैं, जिससे बालू माफियाओं का राज कायम हो गया है। बताया जाता है कि सभी मैनेज कर खुलेआम धड़ल्ले से बालू का अवैध खेल चलाया जा रहा है। रात दिन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लाइन लगाकर बेधड़क बालू लदे ट्रैक्टर चलने से ईचागढ़ चौंका सड़क पर राहगीरों को अपनी वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है। ईचागढ़,पुरानडीह ,बाकलतोड़ीया ,लेपाटांड़ आदि गांवों में दिन को भी ट्रैक्टर चलने से जहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं रात को ट्रैक्टर के आवाज से ग्रामीणों को निंद में भी व्यवधान आता है। बताया जा रहा है कि पुरानडीह से लेकर गौरांगकोचा चांदुडीह तक कई अवैध बालू डम्प किया जाता है और रात को हाइबा में लोड कर जमशेदपुर आदि शहरों में बेचा जाता है। तीन चार महीने पहले भी अवैध बालू भंडारण से बालू जप्त किया गया था।
अवैध बालू डम्प मालिकों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया,सब मैनेज पर ही हवा हवाई हो गया। इस अवैध बालू का खेल को रोकने के लिए जिला खनन पदाधिकारी कई बार धर पकड़ अभियान चलाया, मगर फिर ढांक के तीन पात ही साबित हो रहा है। नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया गया कि स्थानीय सक्षम पदाधिकारी के मिलीभगत से अवैध बालू का धंधा फल फूल रहा है। जिला के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को अवैध बालू रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।