Illegal Electricity Connection Raid : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक एवं टीकर में अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान में मिलन चौक में नंदलाला साहू एवं भृगु महतो , टीकर में प्रकाश कुमार गोराई, मंथन चन्द्र गोराई, पशुपति गोराई,तारापदो, गुरू पद एवं श्यामापद गोराई के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा अवैध रूप से चोरी छिपे बिजली कनेक्शन करने के खिलाफ ईचागढ थाना में मामला दर्ज किया गया एवं जुर्माना लगाया गया ।
बिजली कर्मी टींकू दे ने बताया कि अवैध बिजली कनेक्शन एवं बीना बिजली मीटर लगाए बिजली उपयोग करने के खिलाफ बिजली विभाग के सहायक अभियंता के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया, जहां मिलन चौक एवं टीकर में 8 उपभोक्ताओं द्वारा अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लेने एवं बीना मीटर के बिजली जलाते पाया गया। उन्होंने कहा कि सभी का कनेक्शन काट दिया गया एवं जुर्माना के साथ मामला दर्ज किया गया।