Inner Wheel Club Jamshedpur West ने धूमधाम से मनाया सावन मिलन समारोह
“सावन क्वीन बनीं निमिशा जैन, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां”
Jamshedpur – Inner Wheel Club Jamshedpur West द्वारा पारंपरिक उल्लास, भक्ति और सौहार्द्र के साथ भव्य सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गीत-संगीत और प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम में उत्सव का रंग घोल दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की प्रेसिडेंट सनोबर हसन द्वारा सावन के सांस्कृतिक और प्राकृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए हुई। इस मौके पर सभी सदस्याएं पारंपरिक हरे और पीले रंग की साड़ियों में सज-धज कर उपस्थित हुईं, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया।
कार्यक्रम की आईएसओ निवेदिता सिन्हा द्वारा विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब की सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया गया।
निमिशा जैन ने “सावन क्वीन” का खिताब जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। वहीं, सावन गीतों पर सदस्याएं जमकर झूमीं और पूरे कार्यक्रम में संगीत एवं नृत्य का आनंद उठाया।
समारोह के समापन पर सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट सनोबर हसन, सभी महिलाओं तथा विशेष अतिथि डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी निभा मिश्रा को भी स्मृति चिह्न एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इनर व्हील क्लब का यह आयोजन न केवल महिलाओं के सामाजिक जुड़ाव और मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि सावन की परंपरा और लोकसंस्कृति को जीवंत रूप में प्रस्तुत करने का भी सशक्त उदाहरण रहा।