जमशेदपुर: Inner Wheel Club Jamshedpur West ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए बुधवार को पालना घर में नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच सेवा कार्य का आयोजन किया। ठंड के मौसम को देखते हुए क्लब की टीम ने बच्चों को ऊनी कपड़े, स्वेटर और आवश्यक वस्तुएं प्रदान कीं। इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों की मदद करना और उन्हें प्रेम व सुरक्षा का एहसास कराना था।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की सदस्या निमिशा जैन ने बच्चों को अपने हाथों से ऊनी वस्त्र वितरित किए। उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया, उन्हें स्नेह और देखभाल के साथ गले लगाया तथा उनके साथ खेलकूद भी किया। उनकी इस संवेदनशील पहल से बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट फैल गई और माहौल खुशियों से भर उठा। ठंड से राहत दिलाने के साथ-साथ यह पहल बच्चों के मन में अपनापन और उत्साह भरने वाली रही।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सनोबर हसन, सदस्य अनुप शोहन पाल और निमिशा जैन उपस्थित रहीं। क्लब अध्यक्ष ने बताया कि इनर व्हील क्लब समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर बच्चों और महिलाओं, के कल्याण के लिए लगातार कार्य करता रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब का लक्ष्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना है।
क्लब सदस्यों ने यह भी कहा कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य लगातार किए जाते रहेंगे, ताकि समाज के वंचित वर्गों को सहायता और सहयोग मिलता रहे। पालना घर की ओर से क्लब के इस सराहनीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया गया।
Inner Wheel Club Jamshedpur West द्वारा किया गया यह सेवा कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए विशेष क्षण लेकर आया, बल्कि समाज में दया, संवेदना और मानवता का संदेश भी दे गया।



