Inner Wheel Club Jamshedpur West ने “मेरी किताब” परियोजना का किया सफल आयोजन
जरूरतमंद बच्चों को वितरित की गईं 50 शैक्षणिक कॉपियाँ, स्वास्थ्य और पढ़ाई से जुड़ी दी गईं उपयोगी जानकारियाँ
Jamshedpur , 14 जुलाई। Inner Wheel Club Jamshedpur West द्वारा बाल कल्याण विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्तर पर संचालित “मेरी किताब” परियोजना का सफल आयोजन किया गया। यह परियोजना इनर व्हील क्लब की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ज्योति महिपाल द्वारा शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद विद्यार्थियों तक शैक्षणिक सामग्री पहुँचाना है।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर से 50 विद्यार्थियों को “मेरी किताब” नामक विशेष कॉपियाँ वितरित की गईं। इन कॉपियों के माध्यम से न केवल पढ़ाई में सहायता मिलेगी, बल्कि बच्चों को स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं नैतिक मूल्यों पर भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम में बच्चों को पढ़ाई के महत्व और स्वास्थय के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणादायक बातें भी बताई गईं।
इस अवसर पर इनर व्हील जिला 325 की सचिव श्रीमती निभा मिश्रा, क्लब अध्यक्ष श्रीमती सनोवर हसन, उपाध्यक्ष श्रीमती उर्वशी वर्मा, श्रीमती अरुणा सिंह तथा श्री अनूप सोहनवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय की अन्य सदस्याओं की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा।
इनर व्हील क्लब का यह प्रयास न केवल बच्चों के शैक्षणिक विकास में सहायक है, बल्कि समाज के प्रति क्लब की जिम्मेदारियों और संवेदनशीलता का भी प्रमाण है।